Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessMarket Capitalization पिछले कारोबार हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 9 कंपनियों के...

Market Capitalization पिछले कारोबार हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई वृद्धि, बढ़ा 1.11 लाख करोड़ रुपये, शीर्ष 1 कंपनी में दिखी कमी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Market Capitalization: बीता कारोबार सप्ताह शेयर बाजार के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। इस दौरान शेयर बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में जुड़ी प्रमुख 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के कारोबार में वृद्धि हुई है,जबकि केवल एक कंपनियों के कारोबार में हानि हुई है। शेयर बाजार में पिछले कारोबार हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 1,11,012.63 करोड़ रुपये का रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा लाभ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक मिल है। वहीं, केवल एक कंपनी का मार्केट कैप में हानि हुई है तो वह रिलायंल इंडस्ट्रीज।

सेंसेक्स की इन शीर्ष कंनपियों के मार्केट कैप में हुआ उछाल Market Capitalization

कंपनी का नाम—– वर्तमान में हुई उछाल———इनता हुआ मार्केट कैप

टीसीएस————24,635.68 करोड़ रुपए ———13,82,280.01 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक— 22,554.33 करोड़ रुपये———8,20,164.27 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान यूनिलीवर–14,391.25 करोड़ रुपये——- 5,54,444.80 करोड़ रुपये

इन्फोसिस———–10,934.61 करोड़ रुपये——- 7,94,714.60 करोड़ रुपये

एचडीएफसी——–9,641.77 करोड़ रुपये——–4,68,480.66 करोड़ रुपये

विप्रो————–9,164.13 करोड़ रुपये——-3,92,021.38 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक- 8,902.89 करोड़ रुपये–5,13,973.22 करोड़ रुपये

बजाज फाइनेंस —–7,575.11 करोड़ रुपये—–4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा।

और

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)–3,212.86 करोड़ रुपये—4,10,933.74 करोड़ रुपये

इसका घटा मार्केट कैप Market Capitalization

पिछले कारोबार सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में सेंसेक्स में शीर्ष 10 कंपनियों में केवल 1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी गिरावट दर्ज होते इसके मार्केट कैप में कमी दिखाई पड़ी है।

कंपनी का नाम ——– वर्मतान में हुआ घटा—–इतना है मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज—–2,772.49 करोड़ रुपये—16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया है।

आपको बता दें कि पिछले कारोबार सप्ताह शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक पर बंद होते हुए 1.97 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर

GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR