Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketलाल निशान पर कारोबार बंद, सेंसेक्स 153  व निफ्टी 42 अंक से...

लाल निशान पर कारोबार बंद, सेंसेक्स 153  व निफ्टी 42 अंक से अधिक लुढ़का, बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयर गिरे

- Advertisement -

Market Closed On Red Mark

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले गिरावट के संकेत के बाद हफ्ते कारोबारी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने शाम को लाल निशान पर बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। हालांकि कल की तुलना में आज बाजार के दोनों इंडेक्स सेसेंक्स और निफ्टी हल्के सुधरते हुए गिरावट पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 153.13 अंक की गिरावट के साथ 52,693.57 के लेवल पर बंद हुआ,जबकि निफटी  42.30 अंक की गिरावट लेते हुए 15,732.10 के लेवल पर बंद हुआ है।

बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद

मंगलवार शाम के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो तीनों सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।  एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुआ है,जबकि आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स ने अच्छा कारोबार करते हुए हरे निशान पर बंद हुए हैं। वहीं,  हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है शाम के समय।

सेंसेक्स 15 शेयर हरे निशान पर बंद

शाम के सेशन में सेंसेक्स 30  शेयर में से 15 शेयर लाल निशान  पर बंद हुए हैं। 15 हरे निशान पर बंद हुए हैं। वहीं, आज के ट्रेडिंग सेशन में 1506 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1730 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिली और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

इन कंपनियों के शेयर नीचे बंद

आज शाम में बाजार में गिरने वाले शेयरों में NTPC, BHARTIARTL और M&M  कंपनी के शेयर शामिल हैं। वहीं. बढ़ने वाले शेयर में  INDUSINDBK, TECHM, RELIANCE और MARUTI कंपनी हैं।

FII और DII डाटा

13 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4164.01 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस अवधि में बाजार में 2814.50 करोड़ निवेश किये हैं।

सोमवार को यह रहा बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 1456.74 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.70 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 400 से ज्यादा अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15800 के लेवल के नीचे बंद कारोबार खत्म किया था।

इसको भी पढ़ें:

सरकार ने दी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की मंजूरी, सेनाओं को आधुनिकरण व रोजगार देने के लिए आ रही अग्निपथ योजना

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR