Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessशेयर बाजार: गिरावट से नहीं उभरा बाजार, सेंसेक्स 364 अंक लुढ़का नीचे,...

शेयर बाजार: गिरावट से नहीं उभरा बाजार, सेंसेक्स 364 अंक लुढ़का नीचे, निफ्टी 16000 के पार, बैंक, मेटल व मीडिया शेयर खूब पीटे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ शुरु हुए शेयर बाजार (Share Market) पूरे दिन उतार चढ़ाव के बीच शाम को कमजोरी के साथ बंद हुआ। ओपनिंग के समय बाजार में 800 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई थी। पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ही कारोबार करते रहे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 364.91 अंक यानी कि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 54,470.67 पर बंद हुआ है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंक यानी कि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 16,301.85 के लेवल पर बंद हुआ। आज सबसे बुरा हाल बैंक, मेटल, मीडिया और FMCG के शेयर का रहा।

Share Market

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरे

आज पूरे दिन ट्रेडिंग सेशन में 1066 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2402 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। वहीं, BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट है। मिडकैप इंडेक्स 437.43 पॉइंट या 1.89% की गिरावट के साथ 22,692.18 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 451.20 पॉइंट या 1.67% लुढ़ककर 26,641.21 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप लूजर्स 

आज कारोबार के बंद होने पर निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Mtar Tech, CSB Bank, Gujarat Ambuja Exports, Bajaj Electricals रहे। जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में Power Grid, HCL Tech, Bajaj Auto, Infosys रहे।

शुक्रवार को भी रहे बाजार में गिरावट

इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स 612 अंक गिरकर 54223 पर खुला, निफ्टी 16000 के पार, Axis Bank टॉप लूजर

ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट

ये पढ़ें:  Fourth Quarter में रिलायंस इंडस्ट्री ने कमाए 16,203 करोड़ रुपए, जियो के मुनाफे में 34 फीसदी का हुआ शुद्ध लाभ, देगी डिवेडिंट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR