Today Stock Market
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
ग्लोबल बाजार में मिल रहे तेजी के संकेत के असर घरेलू बाजार में भी दिखाई पड़ा रहा है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार (Today stock market) उछाल के साथ सुबह के समय कारोबार शुरु किया है। इससे पहले कल शाम शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 217.92 अंक (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 57738.98 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 60.40 अंक (0.35 फीसदी) की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 17305.40 के लेवल पर खुला।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1436 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 463 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, इसके अलावा 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, Sun Pharma, Tata Steel, Grasim Industries और UPL रहे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में SBI Life Insurance, Axis Bank, Hero MotoCorp, Divis Labs और HUL रहे।
FII-DII डाटा
28 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 743.22 करोड़ रुपए निवेश किए जबकि घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 780.94 करोड़ रुपए निवेश किए।
ये भी पढ़ें : कारोबार खुलते ही बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स ने ली 295 अंक की बढ़त, निफ्टी 17131 लेवल के पार