इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कारोबारी सप्ताह के चौथे गुरुवार को भी शेयर बाजार (Stock Market Update)ने तेजी दिखते हुए मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। आज सुबह के सेशन में दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 358.86 अंक यानी कि 0.63 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 57396.36 के लेवल पर खुला है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 105.60 अंक यानी कि 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 17242 के लेवल पर खुला है।
वहीं, आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1627 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है और 323 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Apollo Hospitals, Coal India, Adani Ports, Maruti Suzuki और Bajaj Finance रहे। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Nestle India, Britannia Industries, Bajaj Auto, Hindalco Industries और Shree Cements रहे।
FII-DII डाटा (Stock Market Update)
20 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स 3009.36 करोड़ रुपए की निकासी की तो वहीं घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2645.82 करोड़ रुपए निवेश किए।
Also Read : आयुष क्षेत्र में निवेश और नवाचार की हैं असीमित संभावनाएं : मोदी Inauguration
Also Read : रुके हुए हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट्स Petrol Diesel Price Today
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube