Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessबाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ 57039...

बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ 57039 पर खुला, निफ्टी 1700 के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारतीय जीवन बीमा निगम का बुधवार को आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल रहा है। विगत दो-तीन दिनों से शेयर बाजार (stock market update today) में आई गिरावट के बाद 04 मई को सेशन खुलते ही दमदार शुरुआत की है। आज सुबह के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रह हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 148 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 57039.68 के लेवल पर खुला। वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.90 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त लेते हुए 17093 के लेवल पर खुला। बाजार में सबसे अच्छा कारोबार रियल्टी और FMCG के शेयर्स कर रहे हैं

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1502 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 486 शेयरों में बिकवाली देखने का माहौल है. इसके अलावा 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.

निफ्टी के टॉप लूजर्स 

बुधवार को सुबह से समय निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospital, Titan, Hindalco, Bharti Airtel, Dr Reddy हैं.जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में Britannia, ONGC, NTPC, Powergrid, UPL बने हुए हैं।

FII-DII डाटा

2 मई के कारोबारी दिन को शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1853.46 करोड़ रुपए की निकासी की तो वहीं 1951.10 करोड़ घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने निवेश किए।

ये पढ़ें:  नियोबैंक ओपेन ने हासिल की भारत के 100वां यूनिकॉर्न बनाने की उपलब्धि, जुटाए एक अरब डॉलर

ये पढ़ें: अक्षय तृतीया पर्व में सोना ने खोई हल्की चमक, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या हैं इसके भाव

ये पढ़ें: ईद व अक्षय तृतीया पर पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR