Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessहफ्ते के तीसरे दिन फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 430 अंक की...

हफ्ते के तीसरे दिन फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 430 अंक की गिरावट, निफ्टी 1708 के नीचे, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार (stock market) गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंच के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी दोनों इंडेक्स  में जोरदार गिरावट दिखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 430.11 अंक 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ खुले और यह 56926.50 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी 116.10 प्वाइंट 0.67 फीसदी की गिरावट लेते हुए 17084.70 के लेवल पर खुला। सबसे बुरा हाल बजाज फाइनेंस का है। इसके तिमाही नजीते के बाद 3 फीसदी नीचे चला गया है।

सेंसेक्स के सारे शेयर्स में गिरावट

बुधवार सुबह के ट्रेडिंग सेशन में 772 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1203 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स में गिरावट दिखाई दी है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स 

बुधवार सुबर के समय निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Adani Ports, ONGC, HDFC Life, Apollo Hospitals और Sun Pharma रहे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bajaj Finance, L&T, Bajaj Finserv, Grasim Industries और Infosys रहे।

FII-DII डाटा

26 अप्रैल के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1174.05 करोड़ रुपए की निकासी की और घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1643.84 करोड़ रुपए निवेश किए।

ये भी पढ़ें : बढ़त लेते हुए कारोबार हुआ बंद,सेंसेक्स 1.37 फीसदी तेजी 57356 बंद, निफ्टी 17200 के पार, पावरग्रिड, महिंद्रा, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स

ये भी पढ़ें : पीएनबी के ग्राहक शाखा आने का छोड़े झंझट घर बैठ कर लें सारी बैंकिंग सुविधा, लॉन्च किया PNB One App

ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR