Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessMaruti Suzuki: साल 2023 में लांच कर रही हैं Baleno Cross SUV,...

Maruti Suzuki: साल 2023 में लांच कर रही हैं Baleno Cross SUV, बाकी कारो से इस कार के कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलते

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Maruti Suzuki 2023 में लांच करने जा रहा है Baleno Cross SUV, मार्केट में आते ही मचाएगी तहलका Creta की बोलती करेगी बंद इस साल जबसे मारुति सुजुकी ने बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, तभी से इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. नवंबर 2022 के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि बलेनो में कोई कमी ना हो.

pic 6

अगर आप नई बलेनो खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपने इसके बारे में काफी अच्छी-अच्छी बातें पहले ही जान लीं होंगी. इसके फीचर्स के बारे में भी आप जान ही चुके होंगे. इसलिए, अब आपको इसकी कुछ कमियों के बारे में बताते हैं.

download 35 1

बाकी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन, बलेनो में नहीं

मारुति बलेनो के मुकाबले वाली हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज ​​जैसी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जबकि बलेनो में यह ऑप्शन नहीं है. बलेनो सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसके अलावा प्रीमियम ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की भी कमी है. इसमें 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल रूप से मिलता है.

कंपनी ने पहले नई ब्रेजा, ग्रैंड विटारा फिर ऑल्टो

Maruti Suzuki 2023 में लांच करने जा रहा है Baleno Cross SUV, मार्केट में आते ही मचाएगी तहलका Creta की बोलती करेगी बंद कुछ महीनों में तेजी से नई गाड़ियों को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने पहले नई ब्रेजा, फिर ग्रैंड विटारा और इसके बाद ऑल्टो को नए अंदाज में लॉन्च किया.

5rna24so maruti suzuki

अब जल्द ही मारुति-सुजुकी बलेनो के नए मॉडल को उतारने वाली है. खबर है कि बलेनो क्रॉस की टेस्टिंग की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीमियम हैचबैक बलेनो हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.

केवल आठ लाख रुपये के रेंज में

गर नई बलेनो की कीमत की बात करें, तो ये आठ लाख रुपये के रेंज में आ सकती है. अगर बलेनो क्रॉस को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जाता है, तो कंपनी इसे मार्च 2023 तक मार्केट में उतार सकती है. भारतीय मार्केट में नई बलेनो निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोन C3, और टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

इस कार कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलते

वैसे तो नई बलेनो काफी फीचर लोडेड हैचबैक है लेकिन इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स, जैसे- रियर सेंटर आर्मरेस्ट, मिडिल सीट हेडरेस्ट, सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस फंक्शन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि नहीं मिलते हैं.

नई बलेनो की सीट कुशनिंग हैं बहुत सॉफ्ट

पिछले मॉडल की तरह ही नई बलेनो की सीट कुशनिंग बहुत सॉफ्ट लगती है, जिसके कारण लंबी यात्रा के दौरान थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि, लंबे यात्रियों के लिए लेग स्पेस और हेडरूम अच्छा है.

कार का बूट लिप हैं ऊंचा

पिछले मॉडल की तुलना में बूट एरिया 21 लीटर कम हो गया है, जो थोड़ा निराश करता है. बूट लिप भी ऊंचा है, जिससे भारी बैकपैक को लोड और अनलोड करने में परेशानी हो सकती है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR