इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New WagonR: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने ग्राहकों के लिए वैगनआर का नया संस्करण लॉन्च कर दिया है। कंपनी शुक्रवार को हैचबैक कार वैगनआर का नया संस्करण उतारा है। कंपनी इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.39 से 7.10 लाख रुपये के बीच रखी है।
नई वैगनआर में जोड़े गए नए फीचर्स (New WagonR)
भारत में लॉन्च हुई नई वैगनआर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन नए फीचर्श में स्मार्टफोन नेविगेशन,7 इंच का स्मार्टप्ले, स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कंनपी नई वैगनआर HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने यात्रियों के लिए बेहतर सेफ्टी ऑफर करती है। इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
नई वैगनआर भी AGS वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट के साथ आती है। यह वाहन को झुकी हुई ढलानों पर और स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक स्थितियों में वापस लुढ़कने से रोकता है। नई वैगनआर में स्पोर्टी फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन और डायनेमिक अलॉय व्हील्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर दिया गया है।
इंजन (New WagonR)
नई वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर ks एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन दिए गए हैं। कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन (EGR) के साथ डुअल जेट, डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी गाड़ी को ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। यह पेट्रोल और S-CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
इतना मिलेगा माइलेज (New WagonR)
इसका 1.0 लीटर इंजन पेट्रोल (VXI AGS) इंजन 25.19 Kmpl तक का माइलेज देगा। वहीं, CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा माइलेज प्रदान करेगा। फैक्ट्री-फिटेड S-CNG विकल्प अब LXI और VXI दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।
Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला
Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू