इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ी मांग को देखते हुए अब मारुति सुजुकी इंडिया भी इस सेगमेंट में अपना कदम रखने जा रही है। 2025 में कंपनी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल (Maruti Suzuki First EV Car) उतारेगी। ईवी की मांग बढ़ने पर कंपनी भविष्य में कारखानों में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर मंथन भी कर रही है।
देश में ईवी मांग सीमित
मारुति सुजुकी के भारत में ईवी वाहन उतारने की घोषणा पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हिसाशी ताकेयूची ने कहा कि भारतीय बाजार में ईवी मॉडल उतारने के मामले में हम अपने प्रतिस्पर्धियों से कुछ पीछे रह गए हैं। देश में ईवी की मांग सीमित है। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी पहला ईवी मॉडल गुजरात प्लांट में निर्माण करेगी। अभी भारतीय बाजार में ईवी बहुत छोटा सेगमेंट है। जब तक इसका आकार बढ़ेगा मारुति सुजुकी भी इस बाजार में आ जाएगी और इसमें भी नंबर वन बनने की कोशिश करेगी।
पहला ईवी उतारने के बाद लगातार आएंगी कारें
ताकेयूची ने कहा कि फिलहाल अभी ईवी पर एक साल से टेस्टिंग की जा रही है। यह टेस्टिंग भारत को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, जिससे की सुनिश्चित हो सके कि हमारी ईवी टेक्नोलॉजी भारत के पर्यावरण के लिहाज से अच्छी है। पहला मॉडल 2025 में उतारने के बाद कंपनी लगातार कई मॉडल भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लेकर आएगी।
सस्ता ईवी बनाना काफी कठिन (Maruti Suzuki First EV Car)
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन बहुत महंगे होते हैं। वर्तमान टेक्नोलॉजी के साथ किफायती दामों इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना काफी कठिन राह है। उन्होंने कहा कि देश में सस्ता ईवी लाना काफी मुश्किल है। इस मुश्किल की वजह ईवी में उपयोग की जाने वाली बैटरी की लागत है।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update