Massive fire in Mumbai
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू करने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए पहले लोगों ने अपने लेवल पर प्रयास किए लेकिन बावजूद इसके जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर गाड़ी भेज दी। आग का विकराल रूप देखते हुए अग्निश्मन विभाग की एक के बाद एक कुल आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
घनी आबादी में है गोदाम (Massive fire in Mumbai)
बता दें कि घाटकोपर मुंबई (Fire breaks out a godown) का वह इलाका है जहां आबादी बहुत ही ज्यादा है। ( Fire in Mumbai) यहां ज्यादातर लोग झोपड़ पट्टी में रहकर गुजारा कर रहे हैं। आग का धुंआ आसमान में छाया हुआ है। फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों को मौके से हटा दिया है। फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान लोगों को आग वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा गया है।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम