Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketबाजार में गिरावट से टॉप-10 कंपनियों के 3.91 लाख करोड़ रुपये डूबे,...

बाजार में गिरावट से टॉप-10 कंपनियों के 3.91 लाख करोड़ रुपये डूबे, TCS  को सर्वाधिक नुकसान

- Advertisement -

Mcap Of Top 10 Companies

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते पूरे कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का असर रहा। इस गिरावट का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में लिस्टड शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में भी दिखाई पड़ा। इस दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 3,91,620.01 करोड़ रुपये नुकसान उठाना पड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा हानि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुई है। आपको बता दें कि बीते कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 प्रतिशत नीचे गिरा। वहीं, निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत टूटा है।

इन दो कंपनियों को हुआ सर्वाधिक घाटा

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस को सबसे ज्यादा घाटा उठाना पड़ा रहा है। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये पर आ गया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम है। बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में आई गिरावट से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 84,352.76 करोड़ रुपये घटकर 17,51,686.52 करोड़ रुपये रह गया।

बैंकिंग सेक्टर कंपनियों को भी घाटा

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 33,507.66 करोड़ रुपये घटकर 7,16,373.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 22,977.51 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,72,442.63 करोड़ रुपये रहे गया है। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 22,203.69 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,78,540.58 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 18,563.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,93,575.37 करोड़ रुपये पर आ गया है।

एलआईसी को भी लगा चुना

इन्फोसिस का मूल्यांकन 37,656.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,83,846.01 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 34,787.49 करोड़ रुपये के घाटे के साथ 4,14,097.60 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये रह गया और भारती एयरटेल का 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये पर आ गया है।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियां

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में  गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान हासिल किया है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवीर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल ने स्थान हासिल किया है।

इसको भी पढ़ें:

पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, इन शहरों में बिक रहा 100 के पार पेट्रोल, फटाफट चेक करें रेट

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR