Mcap of Top 10 Firms
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 4 की मार्केट कैपिटल में 1,05,848.14 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। इस सप्ताह जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 51,628.12 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
किसे कितना हुआ नुक्सान
सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस की घटी है। TCS का मार्केट कैप सबसे अधिक 40,640.76 करोड़ रुपये घटकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं इन्फोसिस के मार्केट कैपिटल में 36,703.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,63,565.13 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,503.68 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,70,205.42 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 2,999.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,45,810.84 करोड़ रुपये रह गई।
सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ (Mcap of Top 10 Firms)
वहीं इसके उल्ट समीक्षात्मक सप्ताह में सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 24,048.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,857.03 करोड़ रुपये पर आ गई। दूसरे नम्बर पर ICICI Bank का 12,403.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,180.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,050.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,599.20 करोड़ रुपये रहा।
HDFC Bank की मार्केट कैपिटल 4,880.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,40,204.91 करोड़ रुपये रही।
इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,949.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,574.86 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 1,296.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,659.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Also Read : बूस्टर डोज की कीमतें हुई कम, आज से 18+ के सभी शख्स लगवा सकते हैं
Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न