Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessCar Price Hike: अप्रैल से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज और ऑडी की...

Car Price Hike: अप्रैल से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज और ऑडी की कारें, जानिए कितने फीसदी बढ़ेंगे दाम?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज्, नई दिल्ली।   

Car Price Hike: लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया और ऑडी इंडिया के ग्राहक अगले माह यानी अप्रैल में अगर कोई नई कार खरीदते हैं तो अब जेब में अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। इसकी की वजह से इन कारों के बढ़ दाम हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया और ऑडी इंडिया की कारें 1अप्रैल महीने से मंहगी होने जा रही हैं। मर्सिडीज बेंज ने अपने सभी मॉडल की कारों में 3 फीसदी तक दामों में वृद्धि की है। वहीं, ऑडी इंडिया ने भी सभी मॉडलों पर 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। दोनों कंपनी ने लागत में वृद्धि की चलते अपने सभी मॉडल के दामों में बढ़ोतरी की है।

इनपुट कॉस्ट बढ़ने से हुई कीमतों में वृद्धि

कारे के दामों में वृद्धि की घोषणा के मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के अलावा लॉजिस्टिक्स कॉस्ट भी बढ़ गई है, जिसके चलते कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ गई जिस वजह से मर्सिडीज बेंज इंडिया को सभी मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम प्राइस को रिवाइज करने के लिए बाध्य किया। मर्सिडीज के सभी मॉडल की कारें अगले महीने 1 अप्रैल से 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी। वहीं, ऑडी इंडिया ने भी मर्सिडीज बेंड की तरह दामों में वृद्धि करने वाला तर्क दिया है।

अप्रैल से इस प्रकार होंगे मर्सिडीज कार के दाम (Car Price Hike)

A 200 Limousine- 42 लाख से शुरू

GLA 200- 45 लाख रुपये से शुरू

GLC 200- 62 लाख रुपये से शुरू

GLE 300 d 4M- 86 लाख रुपये से शुरू

GLS 400d 4M- 1.16 करोड़ रुपये से शुरू

LWB E-Class 200- 71 लाख रुपये से शुरू

S-Class 350 d- 1.6 करोड़ रुपये से शुरू

AMG E 63 S 4MATIC (CBU)- 1.77 करोड़ रुपये से शुरू

AMG- GT 63 S 4 Door Coupe (CBU)- 2.7 करोड़ रुपये से शुरू

Also Read : March 2022 Car Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया मार्च तक दे रही है कारों में भारी ऑफर

Also Read : Stock Market में बहार, सेंसेक्स आज फिर 1000 अंक उछला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR