इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
MG Motor India: भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज सुपर स्टार एक्टर और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपना Non-fungible token (NFT) लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अपनी NFT की ब्रिकी अगले साल के अंतिम माह यानी 28 दिसंबर से शुरु करेगी और ऐसा करने वाली यह देश की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी हो गई है।
NgageN प्लेटफॉर्म पर कंपनी बेचेगी NFT (MG Motor India)
एमजी मोटर इंडिया अपने NFT को KoineArth के NgageN प्लेटफॉर्म के पर बेचेगी। कंपनी क्लेक्शन के हिस्से के रूप में डिजिटल क्रिएटिव की कुल 1,111 यूनिट्स बेचने की योजना है।
NTF की आय का होगा कम्यूनिटी सर्विस में उपयोगा (MG Motor India)
इस मौके पर एमजी मोटर इंडिया के गौरव गुप्ता ने कहा, एक ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में, इनोवेशन हमेशा कंपनी के लिए प्रेरणा देने वाला रहा है और हम एनएफटी में अपनी शुरुआत KoineArth के साथ मिलकर कर रहे हैं। NTF के माध्यम से अर्जित पहली आय का इस्तेमाल MG SEWA के तहत कम्यूनिटी सर्विस में किया जाएगा। वहीं, KoineArth के फाउंडर प्रफुल चंद्रा ने कहा कि MG मोटर के साथ उनके पहले NFT लॉन्च से जुड़ना हमारे लिए एक रोमांचक पल है। MG के साथ हमारा कलेक्शन INR-बेस्ड और GST- कंप्लायंट होगा।
क्या है NFT? (MG Motor India)
एनएफटी (NFT) का पूरा नाम नॉन फंजिबल टोकन होता है। यह किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों से लेन-देन हो सके, जैसे आपके पास 100-200 रुपये के नोट होते हैं जिनका आप लेन-देन कर पाते हैं। ये नोट फंजिबल एसेट कहलाते हैं। इसके उलट, नॉन-फंजिबल एसेट होते हैं। NFT का विनिमय या लेन-देन नहीं होता, इसलिए यह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से भी अलग होता है। इनकी मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है। इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं, जिन्हें एनएफटी कहा जाता है।
NFT की खासियत ये है कि अगर आप खुद की बनाई गई पेटिंग NFT कर रहे हैं तो आपको तब तक पैसे मिलते रहेंगे जब तक वो पेटिंग बेची जाती रहेगी। जिंदगीभर आपको उस पेटिंग की कमाई का एक हिस्सा मिलता रहेगा। NFT डिजिटल सर्टिफिकेट के जरिए ये भी सुनिश्चित करता है कि आपकी चीज का कॉपीराइट किसी और के पास न जा सके।
Read More : Privatization Banks सार्वजनिक क्षेत्र बैंक का निजीकरण करना नहीं है देश हित में फैसला: अश्वनी राणा
Read More : Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से