Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatMicrosoft CEO Satya Nadella ने इस कंपनी से मिलाया हाथ

Microsoft CEO Satya Nadella ने इस कंपनी से मिलाया हाथ

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Microsoft CEO Satya Nadella भारत के ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो से जुड़े हैं। ग्रो के संस्थापक ललित केशरे के द्वारा ये जानकारी दी गयी कि सत्या नडेला एक इन्वेस्टर और एक एडवाइजर के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं। उन्होंने ये जानकारी ट्वीट के ज़रिये प्रदान की।

ललित केशरे द्वारा किया गया ट्वीट (Microsoft CEO Satya Nadella)

 

पिछने साल ग्रो अप्प ने 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर आइकोनिक ग्रोथ में लगभग 1,885 करोड़ रुपए जुटाए। आपको बता दे कि Series E funding round में एल्केन, Lone Pine Capital और Steadfast जैसे इन्वेस्टर्स ने भी भाग लिया। ग्रो के मौजूदा निवेशकSequoia Capital, Ribbit Capital, YC Continuity, Tiger Global और Propel Ventures ने भी हिस्सेदारी ली है।

साल 2016 में हुआ था स्टार्टअप

2016 में Flipkart के चार पूर्व अधिकारियों- ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने ग्रो प्लेटफॉर्म को शुरू किया था। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको मोबाइल के माध्यम से वित्तीय उत्पादों और सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाती है और इसमें आपको म्युचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, स्टॉक और आईपीओ में निवेश करने की अनुमति मिलती है। Microsoft CEO Satya Nadella

फिलहाल क्या है ग्राहकों की संख्या

आपको बता दें कि अब Grow अप्प अपने ग्राहकों के US-based शेयरों में इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए कुछ वर्षों से काम पर लगी हुई है। ग्रो ने पिछले ही वर्ष अक्टूबर तक 2 करोड़ से अधिक यूजर्स थे। अब इस प्लेटफॉर्म पर 20 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जिसमें 70 फीसदी निवेशक टियर -2 और 3 भौगोलिक क्षेत्रों से आते हैं।

Microsoft CEO Satya Nadella

Also read:- How To Check Balance Offline: जिओ, एयरटेल, वोडाफोन के ग्राहक अब ऐसे ऑफलाइन चेक कर सकेंगे फ़ोन की वैधता एंड न्यू ऑफर्स

Also read:- Twitter New Feature: ट्विटर के द्वारा की जा रही है नए फीचर की टेस्टिंग, अब कर सकेंगे वीडियो के जरिये रियेक्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR