इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Microsoft’s Annual Event: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के वार्षिक कार्यक्रम ‘फ्यूचर रेडी’ में भाग लिया है। इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि जीवन में किसी भी चीज की वृद्धि के लिए सबसे पहले फिट होना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि टाटा समूह अपने मुख्य व्यवसाय को मजबूत करते हुए अपनी कंपनियों को स्थिरता और डिजिटलीकरण के लिहाज से नए भविष्य की ओर ले जा रहा है।
पहले फिट हो जाओ Microsoft’s Annual Event
टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि मेरा अपना मनाना है कि वृद्धि सभी के लिए ऊर्जा का स्रोत है। मैं वृद्धि चाहूंगा, लेकिन जाहिर है कि आप तभी बढ़ सकते हैं, जब आप फिट हों। उन्होंने कहा कि आप व्यवसाय में वृद्धि के लिए मैराथन से क्या सीख सकते हैं – पहले फिट हो जाओ। आगे उन्होंने कहा कि जिस जगह आप फिट नहीं है, वहां बढ़ने की कोशिश बिल्कुल कोशिश न करें।
हम भविष्य का व्यवसाय बना रहे हैं Microsoft’s Annual Event
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा समूह पर प्रकाश डालते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह एक रोमांचक जगह है। हम मुख्य व्यवसाय को मजबूत करने के साथ ही स्थिरता, डिजिटलीकरण जैसे मामले में अपनी कंपनियों को नए भविष्य की ओर भी ले जा रहे हैं। चंद्रशेखरन ने कहा कि हम कई व्यवसाय भी बना रहे हैं, जो भविष्य के व्यवसाय हैं।
Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा