इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Delhi Development Authority: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को लोनी रोड स्थित चार मंजिला सामुदायिक एमआइजी फ्लैट का लोकार्पण किया है। 2 करोड़ 44 लाख 65 हजार 480 रुपए इस एमआइजी फ्लैट का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि इस बहुउद्देशीय भवन में क्षेत्रीय निवासियों को एक साथ कई सुविधाएं प्राप्त होंगी। भवन में सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ 1 मंजिल डिस्पेंसरी खोलने के लिए आरक्षित है।
क्षेत्र में मिला मुझे जन सुविधाओं का घोर विरासत Delhi Development Authority
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जन सुविधाओं का घोर अभाव मुझे विरासत में मिला है। यह अभाव राजनीतिक इच्छा के चलते, कई लंबित योजनाएओं को मंजूरी ना प्रदाने करने की वजह से हुआ है। तिवारी ने कहा विगत 7 वर्ष में लगातार हमारा प्रयास रहा है कि विकास कार्यो में आने वाली अड़चनों को दूर कर जनता को अधिक से अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इन सुविधाओं में वेलकम की झील एवं पार्क केंद्रीय विद्यालय शाहदरा का निर्माण एवं खजूरी खास तथा बुराड़ी की मंजूरी मीत नगर सबोली रेलवे हाल्ट मेट्रो फेस- 4 का निर्माण कार्य यमुना विहार का पासपोर्ट केंद्र यमुना रिवर फ्रंट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709बी हर्ष विहार विद्युत ट्रांसमिशन केंद्र की क्षमता को बढ़ाना और अब एमआइजी फ्लैट शामिल हैं।
कई सुविधाओं से लैस एमआइजी Delhi Development Authority
चार मंजिला सामुदायिक एमआइजी फ्लैट कई मुख्य सुविधाओं से लैस हैं। इस भवन में ग्राउंड फ्लोर पर स्कूटर पार्किंग व किचन है। लावी प्रथम तल पर डिस्पेंसरी लाइब्रेरी एवं लावी द्वितीय तल पर बहुउद्देशीय सभागार वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र है, जबकि लावी तृतीय तल पर जिम के लिए एक बड़ा हाल और लावी के हर मंजिल पर टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा दी गई है।
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थिति Delhi Development Authority
इस मौके पर जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा निगम पार्षद रीना माहेश्वरी, अजय शर्मा सुमनलता, नगर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, उत्तर पूर्वी जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी के अलावा विकास प्राधिकरण अधिकारी रमेश चंद्रा, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर मुख्यालय ललित दुरेजा, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर इलेक्ट्रिकल जेके सभरवाल मौजूद रहे।
Read More : City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO