Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeTop NewsMiss Universe 2021 : 21वीं सदी, 21 साल का इंतजार और 21...

Miss Universe 2021 : 21वीं सदी, 21 साल का इंतजार और 21 की उम्र, आखिर क्या है हरनाज कौर संधू का 21 से कनेक्शन

- Advertisement -

Miss Universe 2021
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Miss Universe 2021 का खिताब भारत की Harnaaz Sandhu ने जीता है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। भारत को 21वीं सदी में 21 साल बाद यह खिताब हासिल हुआ है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी।

खास बात यह है कि जिस साल लाला दत्ता मिस यूनिवर्स बनी, वक्त हरनाज संधू का जन्म हुआ था और आज हरनाज कौर संधू 21 साल की है और 21वीं सदी के साल 2021 में 21 साल की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

जब से Miss Universe 2021 के नए विजेता का ऐलान किया गया, हरनाज कौन संधू की खुशी का ठिकाना न रहा। न केवल हरनाज कौर बल्कि पूरे भारतवर्ष का सिर एक बार फिर से गर्व से ऊपर हो गया। हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन है हरनाज संधू जिसने 21 साल बाद फिर से मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया।

किसने कब-कब जीता है मिस यूनिवर्स का खिताब

1. सबसे पहले Sushmita Sen ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उस समय सुष्मिता महज 18 साल की थी।

Miss Universe 2021

2. इसके बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

Miss Universe 2021

3. 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता है।

Miss Universe 2021

Biography of Harnaaz Sandhu

  • नाम – Harnaaz Kaur Sandhu
  • निक नाम – Harnaaz
  • आजीविका – मोडलिंग
  • जन्म की तारीख – 3 मार्च 2000
  • आयु (2021 तक) – 21 साल
  • जन्म स्थान – चंडीगढ़, भारत

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe

  • शारीरिक माप 34-26-34
  • आँखों का रंग – भूरा
  • बालों का रंग – भूरा
  • राशि – चक्र चिन्ह मीन राशि
  • कद – सेंटीमीटर में- 176 सेंटीमीटर, मीटर में- 1.76 मीटर, फीट और इंच में- 5′ 9″
  • वज़न – किलोग्राम में- 50 किग्रा लगभग, पाउंड में- 110lbs

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe

  • उपलब्धियों शीर्षक- फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019, मिस दिवा 2021 विजेता, मिस दिवा यूनिवर्सअगली प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स पेजेंट 70वां संस्करण
  • इवेंट का स्थान – इजरायल
  • मिस यूनिवर्स – 13 दिसंबर 2021
  • राष्ट्रीयता – भारतीय

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe

  • गृहनगर – चंडीगढ़, भारत
  • शिक्षा स्कूल- शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
  • कॉलेज- कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
  • शिक्षा योग्यता- बैचलर ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • शौक – खाना पकाना, यात्रा करना, नृत्य करना
  • पसंदीदा अभिनेत्री- प्रियंका चोपड़ा
  • अभिनेता- शाहरुख खान

पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका को छोड़ा पीछे

Miss Universe 2021 Harnaz Kaur Sandhu of Punjab won the title

मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की कंटेस्टेंट पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।

लारा दत्ता ने हरनाज को दी बधाई

मिस यूनिवर्स बनने पर लारा दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की “बधाई हो शहनाज….तुम्हारा क्लब में स्वागत है। भारत ने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया है। देश को तुम पर गर्व है…लाखों लोगों का सपना आज पूरा हुआ है।”

मिस यूनिवर्स बनने के बाद आखिर क्यों रोने लगी हरनाज

harna

मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज एक दम से भावुक हो गई और आँखों में नमी दिखाई दी। हरनाज कौर संधू जैसे ही शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का विजेता घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR