Saturday, September 21, 2024
Saturday, September 21, 2024
HomeKaam ki Baatग्राहक को दी एसबीआई ने बड़ी राहत, अब नहीं लेगी इस सेवा...

ग्राहक को दी एसबीआई ने बड़ी राहत, अब नहीं लेगी इस सेवा पर शुल्क

- Advertisement -

Mobile Fund Transfer Service Free

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर ग्राहकों खुशखबरी दी गई है। खुशखबरी यह है कि एसबीआई अब से मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस मुफ्त कर दी है। पहले इस सेवा पर एसबीआई शुल्क लेता था। यह जानकारी एसबीआई ने ट्वीट कर दी है।

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

SBI ने ट्वीट कर कहा कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें  पैसे भेजने, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना जैसी सुविधा शामिल है। इसके लिए *99# डायल करें और बैंकिंग सेवाओं का बिल्कुल मुफ्त लाभ उठाएं।

किसको कहते हैं यूएसडी

दरअसल, यूएसएसडी एक तकनीकी मंच है। इसके जरिए  फोन पर GSM नेटवर्क के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा सकती है।  यह सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सुविधा के साथ उपलब्ध है. यूएसएसडी मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करने, बैंक स्टेटमेंट जनरेट करने आदि के लिए किया जा सकता है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR