Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessभारत में 1.28 Mobile Users घटे, ट्राई ने जारी किए आंकड़े

भारत में 1.28 Mobile Users घटे, ट्राई ने जारी किए आंकड़े

- Advertisement -

Mobile Users

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट हुई है। दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट हुई।
समीक्षाधीन अवधि में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा जबकि भारती एयरटेल ग्राहकों को बढ़ाने में सफल रही।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया, और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई। वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे।

वहीं इसके उल्ट एयरटेल (Airtel) ग्राहकों की संख्या में इजाफा बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल (Airtel) के 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकतार्ओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई।

बता दें कि पिछले साल 2021 में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) समेत कई अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की दरों में बढ़ोतरी की थी। नवंबर, 2021 में एयरटेल ने सबसे पहले मोबाइल और सेवाओं की दरों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इसके पीछे कंपनियों का तर्क ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देना रहा था। लेकिन इसके बाद से मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है।

Also Read : Share Market Open उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 125 अंक और निफ्टी 15 अंक नीचे

Also Read : Sea’s Share Fall After Free Fire Ban: भारत में फ्री फायर बैन के बाद सी कंपनी के शेयर्स में आयी भारी गिरावट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR