Wednesday, July 9, 2025
Wednesday, July 9, 2025
HomeBusinessPM Modi Appreciates GeM: मोदी ने दी 1 लाख करोड़ रुपये की...

PM Modi Appreciates GeM: मोदी ने दी 1 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने पर GeM को बधाई, कहा: एमएसएमई बना रहा है सशक्त

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

PM Modi Appreciates GeM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2021-22 में 1 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि  जीईएम विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है। इसमें 57 प्रतिशत ऑर्डर मूल्य MSMEs क्षेत्र से आता है।

गत वर्ष की तुलना में हुई उल्लेखनीय वृद्धि

पीएम ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। यह पिछले वर्षो की तुलना में एक उल्लेखनीय वृद्धि है। जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमईएस को 57 प्रतिशत ऑर्डर के साथ सशक्त बना रहा है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने भी किया ट्वीट (PM Modi Appreciates GeM)

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज जीईएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। इसके लिए  हितधारकों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप और  बुनकरों को बधाई देता हूं।

Also Read : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी 22 अंक फिसला

Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR