डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने अपने एक्टिव नॉएडा अभियान के तहत मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर मॉल की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान करीब 400 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत 3 किमी और 5 किमी रन के साथ की गई। जिसमें 3 किमी फन रन मदर्स और बच्चों के बीच हुई। इसके बाद योग ट्रेनर विदू चौधरी ने योग सेशन लिया। जिसमें तरह तरह के योग सिखाए गए। वहीं मदर्स को बच्चों की सही देखभाल के लिए ललित हुंडलानी ने टिप्स दिए। इसके बाद कार्यक्रम में समा बांधने के लिए कथक डांस पर अनू सिन्हा ने प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मदर्स और बच्चों के बीच कलर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी ने अपने हुनर का परिचय दिया। इसके बाद बेस्ट ड्रेस मदर्स और बच्चों की भी प्रतियोगिता हुई, इसके बाद सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आई महिलाओं ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम को काफी सराहा और ऐसे ही आगे भी महिलाओं को जागरूक और समाज में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।