Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeIndia Newsतपते उत्तर भारत के कई शहरों को झमाझम बारिश ने दी राहत,...

तपते उत्तर भारत के कई शहरों को झमाझम बारिश ने दी राहत, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

- Advertisement -

Monsoon North India

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों मानसून आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, जो जाकर गुरुवार को खत्म हुआ है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के शहरों में गुरुवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के आने से इन राज्यों के कई शहरों में गुरुवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह से बारिश शुरू हुई है,जो अभी भी जारी है। इन शहरों में हुई मानसून की पहली बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी राहत प्रदान की है और मौसम सुहाना बना दिया है। खबर लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए पूरे दिन तेज बारिश की संभावना जताई है।

कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

वहीं, MID का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों में मानसून के प्रवेश करते ही आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में तो पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान लगाया है तो वहीं अगले 2 दिनों तक यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पूरे सप्ताह रहेगी दिल्ली में बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है,जबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने सकती हैं। आज से लेकर अगले 7 दिनों तक दिल्ली के अधिकांश शहरों में मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है।

पश्चिमी यूपी व हिमाचल के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि जो मानसून रुका था वह बुधवार से आगे बढ़ेना लगा है,जिसके चलते आज कई राज्यों में बारिश का माहौल देखने को मिला है। आज के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया है। पूर्वी यूपी में 30 जून को भारी बारिश होने की पूरी संभावना बताई गई है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के लिए 30 जून और 1 जुलाई और हिमाचल प्रदेश में 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है, जबकि पश्चिमी राजस्थान आज आंधी तूफान आने की संभावना जताई गई है। 1 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में आज और एक जुलाई को भीषण बारिश की संभावना जताई गई है।

इसको भी पढ़ें

Stock Market Live : वीकली एक्सपायरी में लौटी बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 220 अंक उछाल, निफ्टी 15000 पार, RELIANCE बनी टॉप गेनर्स

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR