इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश में लगातार कोरोना के नए मामलें बढ़ते जा रही है। इन बढ़ते मामलों से लोगों एक बार फिरसे महामारी के दौरा का आने का डर सताने लगा है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19 Update) के 2 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुई हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में देश में इस महामारी से 32 लोगों की मौत हुई है।
16 से अधिक हुए सक्रिय मामलें
स्वास्थ्य मंत्रालय के ओर से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,279 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 2,252 लोग डिस्चार्ज होकर घर की ओर चले गए हैं।
रिकवरी रेट 98.75 फीसदी पर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 4,30,65,496 लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो चुक हैं, जबकि 4,25,25,563 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अभी तक देश में इस महामारी से 5,23,654 लोगों की मौते हो चुकी हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में एक दिन में 643 की वृद्धि हुई है। देश में कुल संक्रमण दर 0.04 फीसदी, रिकवरी रेट 98.75 फीसदी, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटीरेट 0.59 फीसदी दर्ज की गई है,जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर बनी हुई है।
5 लाख से अधिक हुए कोविड टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में 83,59,74,079 लोगों की कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
महामारी से इन राज्यों में हुई मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा केरल में 26, महाराष्ट्र से 4, दिल्ली और मिजोरम से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, देश में अभी कोरोना वैक्सीन के 188.19 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : हफ्ते के तीसरे दिन फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 430 अंक की गिरावट, निफ्टी 1708 के नीचे, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स
ये भी पढ़ें : पीएनबी के ग्राहक शाखा आने का छोड़े झंझट घर बैठ कर लें सारी बैंकिंग सुविधा, लॉन्च किया PNB One App
ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण