इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
गत कई महीनों से लगातार देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Latest Update) के मामलों की आई गिरावट के बाद एक बार फिरसे महामारी ने तेजी पकड़ी ली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। यानी पिछले 24 घंटों के अंतराल देश में कोविड-19 के 2 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इतनी भारी संख्या में सामने आए नए मामले देश में तीसरी लहर के थमने के बाद कई महीनों बाद आए हैं। इससे एक दिन पहले 1150 मामले दर्ज किए गए थे।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,183 नए मामले सामने आए, 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,44,280
सक्रिय मामले: 11,542
कुल रिकवरी: 4,25,10,773
कुल मौतें: 5,21,965
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,54,94,355 pic.twitter.com/8h5jrS85Xt— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
गत 24 घंटों में हुई 2 से अधिक मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समाचार एजेंसी एएनआई को दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस अवधि में 214 लोगों की इस महामारी से संक्रमित होने से मौत हुई है। कल की तुलना में भारत में आज ( रविवार से लेकर सोमवार की सुबह तक) 214 मौतें अधिक हुई हैं। इससे पहले रविवार की सुबह तक देश में कोरोना से सिर्फ 4 मौते हुईं थी।
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update
11 हजार से अधिक सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक भारत में 4,30,44,280 लोग कोरोना महामरी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में अब 11,542 सक्रिय मामले हैं। अब तक भारत में कोरोना वायरस से 5,21,965 लोगों की मौते हो चुकी हैं। इसके अलावा अब तक 4,25,10,773 लोग इस महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 1,86,54,94,355 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जा चुका है।
बीते 24 घंटों में देश में हुई 2 लाख से ज्यादा टेस्ट (Corona Virus Latest Update)
इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,61,440 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल यानी 17 अप्रैल तक कुल 83,21,04,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price