Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeIndia NewsNew Cases Corona बढ़ी रफ्तार: 24 घंटों में 27 हजार से अधिक...

New Cases Corona बढ़ी रफ्तार: 24 घंटों में 27 हजार से अधिक कोरोना केस, करीब 200 लोगों की हुई मौत, 1 हजार से अधिक ओमिक्रोन केस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

New Cases Corona: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बढ़ते केसों  में एक बार फिर से भारत में संक्रमण की संख्या में तेजी ला दी है। गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27 हजार से अधिक नए मामले देखे गए  हैं। जबकि इसी समय में 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने भी तेजी बनाई रखी। शनिवार रात 12 बजे तक 25 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है।

27 हजार से अधिक मिले नए कोरोना के मामले  New Cases Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार मिली रिपोर्ट के मुताबकि, अब तक देश में कोरोना से संक्रमित की संख्या 3,48,89,132  पहुंच गई है। इसमें गत 24 घंटों में देश भर में मिले नए कोरोना के संक्रमित 27,553 मामले शामिल हैं। वहीं, 284 कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं में 24 घंटों में अपनी जान गवाई है। इसके साथ अब यह आंकड़ा देश भर में मौतों का बढ़कर 4,81,770 पर पहुंच गया है।

New Cases Corona

1 अबर से अधिक लोग ले चुके हैं डोज New Cases Corona

कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार के बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी अपनी तेजी बनाए हुए है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 25 लाख 75 हजार 225 लोग कोरोनारोधी टीका लगवा चुके हैं। इसके साथ अब यह आंकड़ा 1 अरब 45 करोड़ 44 लाख 13 हजार पांच पर पहुंच गया है। इसके अलावा शानिवार तक देश में 9,249 मरीज इस कोरोना रूपी महामारी से जंग जीत चुके हैं। अब कोरोना जंग जीतने वाली संख्या पहुंचकर 3,42,84,561 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में सक्रिय मामले 18,020 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 122801 हो गयी है।

New Cases Corona

ओमिक्रोन के 1 हजार नए मामले New Cases Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शानिवार तक देश 23 राज्यों में कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन के 1,525 नए मामले सामने आए हैं। अगर देश की मौजूदा समय की इस महामारी से रिकरवरी दर की बात करें तो यह 98.27 फीसदी बनी हुई है। इसके साथ ही, सक्रिय मामलों की दर 0.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है।

Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर

GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR