इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना वायरस (Corona Virus) के 3,545 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,688 हो गई है,जबकि इस अवधि में इस महामारी से 27 लोगों की मौतें हुई हैं।
इतने लोग हुई स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से पूरे भारत में 3,549 स्वस्थ हुई हैं। इसके साथ अब देश में कुल लोगों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़कर 4,25,51,248 पहुंच गई है। वर्तमान में देश में स्वस्थ दर 98.74 फीसदी है। वहीं, देश में अब तक कोरोना से 4,30,94,938 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 4 लाख हुए कोरोना टेस्ट
मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना की 4,65,918 जांच की गई हैं और अब यह संख्या बढ़कर 83.98 करोड़ पहुंच है। वहीं, इस महामारी से अब तक देश में 5,24,002 लोगों की मौते हो चुकी हैं।
कम हुए 31 सक्रिय मामले
पिछले 24 घंटे की अवधि में कोरोना के एक्टिव मामलों में 31 मामलों की कमी आई। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.76 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी हो गई। देश में अब तक 189.81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया जा चुका है।
ये पढ़ें: कारोबार खुलते ही बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में आई 736 अंक की गिरावट, निफ्टी में सिर्फ M&M टॉप गेनर्स
ये पढ़ें: आईटीवी नेटवर्क (ITV Network) ने भारतीय समाचार टेलीविजन पर एक ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’