- सिर्फ 21 दिसंबर को दाखिल किए गए 8.7 लाख आयकर रिटर्न
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
More than 4 Crore ITR filed : वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।
इसमें से 8.7 लाख रिटर्न तो केवल 21 दिसंबर को ही जमा किए गए हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा है कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 21 दिसंबर 2021 तक 4 करोड़ से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं।
1 सप्ताह में 46.77 लाख आईटीआर दाखिल (More than 4 Crore ITR filed)
1 सप्ताह में 46.77 लाख और सिर्फ 21 दिसंबर को 8.7 लाख आईटीआर दाखिल किए गए।” मंत्रालय के अनुसार करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
करदाताओं को अंतिम तिथि याद दिलाने के लिए आयकर विभाग संदेश और ई-मेल भी भेज रहा है। More than 4 Crore ITR filed
Read More : What is NFT जिस पर लाखों में लगती है आपके आर्ट्स की बोलियां