इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Most Popular Cryptocurrencies Of 2021: मजाक मजाक में किया गया कोई कार्य कभी आपके जीवन में बहुत बड़ा आयाम खड़ा कर सकता है। यह मजाक केवल आम लोगों तक ही सीमित नहीं रहता है। इसका प्रभाव व्यापार में भी दिख सकता है। क्या कभी किसी ने सोचा था कि एक दिन क्रिप्टोकरेंसी की विशाल दुनिया में शीबा इबू छा जाएगी, नहीं ना? हालांकि हुआ कुछ ऐसा ही है।
एक मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनू (Shiba Inu) वर्ष 2021 की सबसे लोकप्रिय किप्टोकरेंसी के तौर पर सामने आई है और इसने क्रिप्टोकरेंसी में बादशाहत रखने वाली बिटक्वाइन के अलावा इथेरियम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में अपनी जगह बनाई। शीबा इनू टॉप 10 में जगह बनाने के पीछे एक उद्योगपति का हाथ था। हालांकि अब यह करेंसी क्रिप्टोकरेंसी के शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेसी की लिस्ट से बाहर हो गई है।
अब यह स्थान है हासिल क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Most Popular Cryptocurrencies Of 2021
CoinMarketCap के अनुसार , शीबा इनू (Shiba Inu) भले ही क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया से शीर्ष 10 की सूची से बाहर हो गई हो, लेकिन यह अभी भी दुनिया के सबसे बड़ी 13वीं क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है। गत 12 महीने में शीबा इनू पर 18.8 करोड़ से अधिक व्यूज आए।
वहीं, बिटकॉइन पर 14.5 करोड़ व्यूज मिले। शीबा इनू का बाजार मूल्य करीब 20 अरब डॉलर का है। मौजूदा समय इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में दिरावट चल रही है। फिलहाल, यह 4 प्रतिशत की गिरावट के बाजार में ट्रेड कर रही है।
इन वजहों से आया कीमतों में उछाल Most Popular Cryptocurrencies Of 2021
शीबा इनू (Shiba Inu) इस साल की सबसे लोकप्रिय किप्टोकरेंसी बनाने और इसकी कीमतों में बाजार में उछाल आने की वजह टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क का एक सोशल मीडिया पर पोस्ट रहा था। वर्ष 2021 के 18 अक्टूबर को एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शीबा इनू (Shiba Inu) को लेकर एक पोस्ट किया था।
इस पोस्ट में उन्होंने शीबा इनू की फोटो के साथ वह चांद पर जाते दिखाई दे रहे थे। उनके यह पोस्ट करने के बाद से एक दम से क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में शीबा इनू 50 फीसदी उछाल दर्ज हुई थी। हालांकि अब इस करेंसी के बाजार में गिरावट दिखाई पड़ रही है।
वहीं, शीबा इनू को लेकर यह भी चर्चा तेजी रही कि इसको शायद स्टॉक ट्रेडिंग एप Robinhood पर लिस्ट किया किया जाए। इस मामले पर Change.org पर एक पीटिशन भी डाली गई थी। अगर इस साल ट्विटर पर क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में लोकप्रियता की करें तो शीबा इनू की सबसे अधिक रही। दूसरी क्रिप्टोकरेंसियां इसके आसपास भी नहीं दिखाए दी।
Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी