Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeGadgetMoto Edge X30 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है न्यू...

Moto Edge X30 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है न्यू फीचर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Moto Edge X30 : मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto Edge X30 को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स से लेस है । साथ हे फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह फ़ोन फ़िलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। यह मोटो का पहला फोन है, जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने Moto Edge S30 को भी लॉन्‍च किया। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर देखने को मिलता है। आइए जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स।

Specifications of Moto Edge X30

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फ़ोन MYUI 3.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 12 पर चलता है। फ़ोन के ख़ास फीचर की बात करें तो फ़ोन में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 Gen 1′ है। यह पिछली जेनरेशन के CPU से 20% ज्‍यादा परफॉर्मेंस देता है। GPU की परफॉर्मेंस में 30% की बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस प्रोसेसर में AI की परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 888 सीरीज से चार गुना अधिक है।

इस स्‍मार्टफोन ने 1061361 के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर को रिकॉर्ड किया। इससे मौजूदा वक्‍त में यह नंबर’1 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है। फोन से जुड़ी जानकारियां चीनी सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई हैं। साथ ही फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी सिर्फ 13 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।

Camera Features of Moto Edge X30

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा है। इसके साथ एक और 50 MP का सुपर वाइड एंगल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 2MP का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। सेल्‍फी कैमरा के मामले में फोन कई रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है। इसमें 60MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

Moto Edge X30 के अन्य फीचर्स

Moto का यह फ़ोन दो वर्जन में आता है। इसके रेग्‍युलर वर्जन में पंच होल डिस्‍प्‍ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 576Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस में डॉल्बी सराउंड साउंड वाले डुअल स्पीकर्स का भी सपोर्ट है। इस वजह से बेहतरीन ऑडियो-विजुअल और गेमिंग अनुभव मिलने का दावा है। इस फ़ोन का दूसरा वर्जन अंडर-स्‍क्रीन कैमर के साथ आता है। दावा है कि 60MP फ्रंट सेंसर के साथ यह सबसे मजबूत अंडर स्क्रीन कैमरा डिवाइस है।

Price Of Moto Edge X30

फ़ोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्‍शन वाले स्‍टैंडर्ड वर्जन की कीमत लगभग 37,927 रुपये से शुरू होती हैं। वहीं, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत लगभग 40,298 रुपये हैं। टॉप वैरिएंट 12GB + 256GB स्‍टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 42,669 रुपये राखी गई है। वही इस फ़ोन के अंडर-डिस्प्ले कैमरा वर्जन 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 47,410 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि, 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ये स्‍मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा ।

Moto Edge X30

Read more:- Recurring Deposit में हर महीने करें थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट, 5 साल में तैयार हो जाएगा अच्छा फंड

Read more:- Best Travel Insurance Plan जानिये क्या है बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनने का सबसे अच्छा तरीका

Read also:- Post Office Franchise पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी बन सकती है कमाई का जरिया, जानिए कैसे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR