Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeGadgetMoto G71 जल्द ही होगा लॉन्च, कमाल के कैमरा फीचर्स के साथ

Moto G71 जल्द ही होगा लॉन्च, कमाल के कैमरा फीचर्स के साथ

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Moto G71 भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। खबरों की माने तो इस महीने के अंत इस फ़ोन के लॉन्च होने की संभावना है। यह फ़ोन ग्लोबली मार्किट में लॉन्च हो चूका है। इसके अलावा कंपनी ने Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया था। आइए जानते है Moto G71 से जुड़े कुछ लीक्स के बारे में

अगले हफ्ते लॉन्च होने की संभावना (Moto G71)

लीक्स में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Moto G71 स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी एक टिप्सटर ने दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Moto G71 भारत में जनवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। वहीं ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि कंपनी कि और से जल्द ही टीज़ पोस्ट भी जारी की जा सकती है।

Specifications Of Moto G71

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जो 8 GB RAM सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Camera Fetures of Moto G71

कैमरा की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है। इसके साथ फोन में 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 MP का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। साथ ही फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 5,000 की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ Turbo Power 30 फास्ट फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C Port, Bluetooth V5 और WiFi दिया गया है।

Price Of Moto G71

कीमत की बात करें तो Moto G71 की यूरोप में शुरूआती कीमत लगभग 25,200 रुपये थी। वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही है की भारतीय कीमत भी इसके आसपास ही हो सकती है।

Also read:- Health Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी में होगा या नहीं?

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR