इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
MP Sports Competition: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए गए सुशासन दिवस पर शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत इंडियन ऑयल कप का सेमी फाइनल और फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इन दोनों मैचों का आयोजन हमदर्द क्रिकेट मैदान पर हुआ। मैच का उद्धाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद बैजयंत जय पांडा ने किया। वहीं, मैच के समापन पर टूर्नामेंट का समापन केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
युवा पीढ़ी है तनाव से ग्रस्त
भातर सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री रिजिजू ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी तनाव ग्रस्त हो रही है और खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद बैजयंत जय पांडा ने कहा कि इस मैच के माध्यम सैकड़ों युवाओं की प्रतिभा सामने निकल कर आई है और इन खिलाड़ियों को आगे आने वाला अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महत्वपूर्ण प्रयासों से लोगों के बीच स्वस्थ रहने के लिए खेल की उपयोगिता भी पता चलेगी।
खेल स्पर्धा में आगे से करेंगे सहयोग
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास हमें युवाओं को आगे बढ़ाने का मौका देते हैं। आगे से हम दक्षिणी दिल्ली में खेल स्पर्धा के आयोजन में सहयोग करेंगे।
इस क्रिकेट टर्नामेंट की शुरूआत 21 दिसंबर को हुई थी,जबकि इसका समापन 25 दिसंबर हो हुआ है। आए हुए अथितियों ने फाइनल मैच में जीत करने वाले खिलाड़ियों को अपने हाथों ने पुरस्कार प्रदान किया और उनका हौसला बढ़ाया।टूर्नामेंट का आयोजन विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन ने कराया है।
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष जगमोहन मेहलावत, महामंत्री बलवीर, दीपक जैन निगम पार्षद रविंद्र के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहें।
Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज