Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeKaam ki BaatMust Verify ITR File आईटीआर फाइल करने के बाद करें वेरिफाई, अन्यथा...

Must Verify ITR File आईटीआर फाइल करने के बाद करें वेरिफाई, अन्यथा हो जाएगा इनवेलिड

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Must Verify ITR File : अगर आपने आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद इसे वेरिफाई नहीं किया है तो वह इनवेलिड हो जाएगा।

आपके पास ITR-V को फिजिकल तरीके से भेजने का भी आप्शन है। इसके लिए आपको ITR-V का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे आयकर विभाग को सीपीसी, पोस्ट बाक्स नंबर 1, इलेक्ट्रॉनिक सिटी पोस्ट आफिस, बेंगलुरु-560100, कर्नाटक में भेजना होगा।

120 दिनों में वेरिफिकेशन (Must Verify ITR File)

ITR 2 1

ITR फाइल करने के 120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन करना होता है इसलिए यदि आप अपने आईटीआर को वेरिफाई करने के लिए किसी फिजिकल प्रोसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एनश्योर कर लें कि यह समय पर आयकर विभाग तक पहुंच जाए।

यदि यह समय पर खाते में नहीं पहुंचता, यानी दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर आपका रिटर्न वेरिफाई नहीं किया जाएगा और रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

आपको आईटीआर फाइल करने के 120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन करना होगा। यदि आप अपने आईटीआर को सत्यापित करने के लिए किसी भौतिक तरीके का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह समय पर आयकर विभाग तक पहुंच जाए।

यदि यह समय पर खाते में नहीं पहुंचता, यानी आईटीआर दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर यदि आपका रिटर्न सत्यापित नहीं है तो आपकी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

ऐसे चेक करें वेरिफिकेशन की स्थिति (Must Verify ITR File)

ITR 3 1

  • सबसे पहले लिंक https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं।
  • होम पेज पर हमारी सेवाएं सेक्शन तक स्क्राल करें। इस सेक्शन के तहत इंकम टैक्स रिटर्न (ITR) स्टेटस चेक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। आईटीआर दाखिल करने के लिए रसीद संख्या और आईटीआर दाखिल करते समय आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर।
  • इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
  • यह ओटीपी सिर्फ 15 मिनट के लिए वेलिड होगा। ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्थिति ITR वेरिफाइड के रूप में प्रदर्शित होगी।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आईटीआर की वर्तमान स्थिति दिखेगी।
  • यदि ITR-V इंकम टैक्स खाते में पहुंच गया है तो स्थिति आईटीआर-सत्यापित के रूप में दिखाई जाएगी।
  • यदि आप अभी तक टैक्स विभाग तक नहीं पहुंचे हैं तो यह लंबित ई-सत्यापन स्थिति के रूप में दिखाई देगा।
  • आयकर विभाग द्वारा ITR-V प्राप्त होने के बाद आपको ई-मेल या एसएमएस के जरिए मैसेज आएगा।
  • अगर आपका आईटीआर वेरिफाई हो गया है तो इसके बाद आईटीआर प्रक्रिया शुरू होगी।

Read More : Debit/ATM Card Expiry Solution डेबिट कार्ड एक्सपायर होने पर नया नहीं मिला? एसबीआई ने बताया समाधान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR