Sunday, May 12, 2024
Sunday, May 12, 2024
HomeMutual fundMutual Fund : 1000 रुपए महीना करें निवेश, मिलेंगे 2 करोड़ रुपए

Mutual Fund : 1000 रुपए महीना करें निवेश, मिलेंगे 2 करोड़ रुपए

- Advertisement -

Mutual Fund

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आप अपनी बचत को कहीं निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। म्यूचुअल फंड में जोखिम की संभावना कम होती है। आप नियमित छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
इस समय बाजार में बहुत सारे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उपलबध हैं। म्यूचुअल फंड की भीड़ में आप किस फंड में निवेश करें, इसके लिए वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप 1000 रुपए की एसआईपी (SIP) करते हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं। 1 महीने के अंदर हजार रुपए की बचत करना कोई भी बड़ी बात नहीं है। आपको हर महीने 1000 रुपए का निवेश म्यूचुअल फंड में करना होगा। पिछले कुछ सालों पर ध्यान दिया जाए तो कई म्यूच्यूअल फंड ने 20% तक या इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ऐसे कई सारे म्यूचुअल फंड्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतर रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड्स को लार्ज-कैप फंड्स, मिड-कैप फंड्स, स्मॉल-कैप फंड्स, फ्लेक्सि-कैप फंड्स और एछरर की कैटेगरी में रखा जाता है।

20 साल में बनेंगे 15 लाख

हर महीने आपको 1000 रुपए निवेश करने होंगे। यदि आप 20 सालों तक ऐसे ही जमा करते रहते हैं तो आप कुल 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं। 20 साल में सालाना 15% रिटर्न के हिसाब से आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए हो जाएगा। 20% सालाना रिटर्न के हिसाब से यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा।

30 साल में बनेंगे 2 करोड़

यदि आप हर महीने एक हजार रुपए का निवेश करते हैं तो 20% के हिसाब से सालाना रिटर्न से मैच्योरिटी पर 86.27 लाख रुपए फंड के रूप में मिलते हैं। यदि यह अवधि 30 साल हुई तो 20% रिटर्न के हिसाब से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60000 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

Also Read : Link PAN With LIC : एलआईसी पॉलिसीधारक आज हर हाल में निपटा लें ये काम, वरना आईपीओ में छूट का नहीं मिलेगा फायदा

Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR