Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
HomeMutual fundMutual Funds इस म्यूचुअल फंड में 22 साल में 1 लाख का...

Mutual Funds इस म्यूचुअल फंड में 22 साल में 1 लाख का निवेश बना 21.76 लाख रुपए

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई :

Mutual Funds : जानकारों के अनुसार म्यूचुअल फंड में आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो इसका फायदा ज्यादा होता है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।

इसी के अनुरूप आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डेट और इक्विटी फंड ने 22 साल में 15 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि की दर से रिटर्न दिया है। यानी 22 साल में 1 लाख का निवेश 21.76 लाख रुपए हो गया है।

नवंबर 1999 में शुरूआत (Mutual Funds)

Mutual Fund 2

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डेट और इक्विटी फंड को 3 नवंबर 1999 को शुरू किया गया था। यह हाइब्रिड फंड है जो पहले बैलेंस्ड फंड हुआ करता था। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट 18,794 करोड़ रुपए है।

यह फंड इक्विटी में 65 से 80 फीसदी का निवेश करता है। डेट में 20 से 35 फीसदी का निवेश करता है। इसी समय में निफ्टी 50TRI ने 14.04 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके आधार पर 1 लाख का निवेश 18 लाख रुपए हुआ।

10 हजार के सिप पर अब कितना (Mutual Funds)

Mutual Fund 3

इस फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्मेंट प्लान यानी SIP की बात करें तो अगर किसी ने शुरूआती समय से 10 हजार रुपए का मासिक निवेश किया होगा तो यह रकम 31 अक्टूबर 2021 तक 2.11 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि कुल निवेश केवल 26.4 लाख रुपए का रहा यानी CAGR 16.22 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है।

निफ्टी 50 ने इसी समय में 15.35 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 साल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डेट और इक्विटी फंड ने 61.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इसके बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड ने केवल 28.67 फीसदी का फायदा दिया है। इस कैटेगरी ने 1 साल में 40.89 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कहां करते हैं निवेश (Mutual Funds)

Mutual Fund 4

इस स्कीम ने लार्ज, मिड और स्माल कैप में निवेश किया है। 31 अक्टूबर 2021 तक इसने लार्ज कैप में 90 फीसदी, जबकि मिड और स्माल कैप में 5-5 फीसदी का निवेश किया है।

इक्विटी में निवेश इनहाउस माडल के जरिए तय किया जाता है। यह फंड पावर, टेलीकाम, आयल में ओवरवेट पोजीशन रखता है। यह स्कीम इक्विटी में विदेशी शेयर्स में भी निवेश कर सकती है।

डेट सेगमेंट में यह स्कीम फिक्स्ड इंकम में निवेश करती है। इसमें सरकारी सिक्योरिटीज और अन्य सेगमेंट होते हैं। डेट सेगमेंट में यह फंड उन पेपर्स में निवेश करता है जिनकी क्रेडिट क्वालिटी अच्छी होती है और जिनकी रेटिंग अच्छी होती है।

ऐसे पेपर्स AA की रेटिंग और इससे ऊपर वाले होते हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसे में अगर आप हाइब्रिड फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इस तरह के फंड में आप सोच सकते हैं। (Mutual Funds)

Read More : ICICI Bank will Increase Service Charges आईसीआईसीआई बैंक 1 जनवरी, 2022 से बढ़ाएगा सर्विस चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR