Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeMutual fundMutual Funds की इस तकनीक को अपना कमा सकेंगे 15 साल में...

Mutual Funds की इस तकनीक को अपना कमा सकेंगे 15 साल में करोड़ो का फंड

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Mutual Funds: यदि आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आमतौर पर लोग SIP में इन्वेस्ट करना ज़्यादा पसंद करते है। क्योकि SIP म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट सुरक्षित माना जाता है। लेकिन कहा जाता है की म्युचुअल फंड इन्वेस्ट बाजार जोखिम के अधीन है लेकिन जब एक व्यक्ति लंबी अवधि तक निवेश करता है तो जोखिम कम हो जाता है। यदि आप भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो बता दें कि म्यूचुअल फंड के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना बहुत ज़रूरी है उनमें 15 X 15 X 15 का नियम जिसको लोग अत्यधिक पसंद करते हैं। इस नियम का मतलब है 15,000 रुपये जमा कराये, 15 साल के लिए और पाए 15 फीसदी का रिटर्न।

15 साल में कमा सकते है करोड़ो की रकम (Mutual Funds)

यदि आप म्यूचुअल फंड SIP में इन्वेस्ट करते है तो आप लगभग 15 साल की अवधि तक हर माह 15,000 इन्वेस्ट कर करोड़पति बन सकते है, क्योंकि उसका रिटर्न हर साल लगभग 15 % होगा। इस नियम के अनुसार 15 वर्षों के लिए 15,000 मासिक SIP पर 15 % वार्षिक रिटर्न हासिल कर 1 करोड़ तक या उससे भी अधिक का मुनाफा कमाया जा सकता है।

15 साल में कमाए 2 करोड़ रुपये

यदि आप इसी फाॅर्मूले का प्रयोग करते है तो 15 के अंतर्गत 2 रूपये तक का फंड भी ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको 15% हर साल बड़ा कर इन्वेस्ट करने होंगे। ऐसा करने पर आप 15 साल में लगभग 84 ,64,784 रूपये यदि जमा करते है तो आपको 15% इंटरेस्ट के मुताबिक 1,22 ,65,572 रुपये मिल सकते है। तो जान ले कि इंटरेस्ट और इन्वेस्टमेंट दोनों को यदि मिला दिया जाये तो पूरा फंड 2,07,30,046 रुपये से भी अधिक हो जाता है।

Mutual Funds

Also read:- Garena Free Fire Redeem Code Today 17 January 2022 – India News

Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता

Also Read : Collarwali : A Tigress who attained the tag of Super Mom died after 16 years

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR