Nayaka Fourth Quarter Results
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: 2021 में आईपीओ के जरिए निवेशकों को मालामाल करने वाली ब्यूटी रिटेलर कंपनी नायका इन दिनों बहुत बुरे दौरे से गुजर रही है। नायका कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही मार्च 22 के अपने नतीजे घोषणा कर दी है। मार्च 22 में कंपनी को 8.56 करोड़ रुपया शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पहले इस अवधि में कंपनी को 16.88 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने शनिवार यह जानकारी शेयर बाजार को दे दी है।
प्रोडक्ट की मांग की कमी गिराया लाभ
दरअसल, पर्सनल केयर और फेशन प्रोडक्ट की मांग में कमी आने के कारण कंपनी के खर्च बढ़े हैं और लाभ प्रभावित हुआ है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 973.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 740.52 करोड़ रुपये से 31.4 प्रतिशत बढ़कर था। हालांकि, दिसंबर तिमाही की 1,098.36 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू में गिरावट आई। वहीं, मार्च तिमाही में कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 724.50 करोड़ के मुकाबले 35 फीसदी से बढ़कर 978.64 करोड़ रुपये हो गया।
आईपीओ में निवेशक हुए थे मालामार
गौरतलब है कि नायका दिसंबर तिमाही में आईपीओ लेकर आई थी। कंपनी आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपए तय किया था। जिन निवेशकों को नायका का आईपीओ मिला था, उनकी राशि लिस्टिंग के दिन ही लगभग डबल हो गई थी। वहीं 26 नवंबर को कंपनी का शेयर 2,574 रुपए के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से नायका के शेयर में गिरावट जारी है।
संबंधित खबरें:
रुचि सोया ने चौथी तिमाही में कमाए 234.43 करोड़ रुपए, निवेशकों को डिविडेंड देनी की सिफारिश
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन