इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Indian Railway: अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करना वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेल नए साल में उनकी यात्रा को काफी सुगम बनाने वाली है। भारतीय रेलवे ने नए साल से अनारक्षित टिकट लेकर यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमित देने का निर्णय किया है। रेलवे ने मार्च 2020 में देश में फैले कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण को देखते हुए अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा में रूक लगाई थी। हालांकि अब एक बार फिरसे भारतीय रेलवे यह सुविधा नए वर्ष यानी 1 जनवरी से शुरू करने जा रही है।
ट्रेनों में भीड़ को रोकने के लिए उठाया था यह कदम Indian Railway
मार्च 2020 से देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जब दोबारा ट्रेनों को संचालन शुरू किया था, तब ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के सभी डिब्बों में बिना आरक्षित किए यात्रा पर रोक लगा दी ताकि ट्रेन में भीड़ कम रहे और संक्रमण का फैलाव न हो। हालांकि भारतीय रेलवे एक बार फिरसे पुरानी व्यवस्था पर फिर से लौटने जा रही है। कोरोना के कहर के खत्म होने के बाद एकबार फिर ट्रेन पटरी पर लौटने लगी है और सभी स्पेशल ट्रेन फिर से सामान्य हो रही है। वहीं, 15 नवंबर से रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों को कोविड स्पेशल से हटाकर सामान्य तरह से संचालित करना शुरू कर दिया है।
इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा Indian Railway
- ट्रेन नंबर——–रूट———–कोच संख्या
- 12531– गोरखपुर-लखनऊ–D12, D15,DL 1
- 12532–लखनऊ-गोरखपुर–D12, D15, DL 1
- 15007–वाराणसी सिटी-लखनऊ–D8, D9
- 15008–लखनऊ-वाराणसी सिटी– D8, D9
- 15009– गोरखपुर-मैलानी–D6, D7, DL1, DL 2
- 15010– मैलानी-गोरखपुर–D6, D7, DL1, DL 2
- 15043–लखनऊ-काठगोदाम–D5, D6, DL1, DL 2
- 15044–काठगोदाम-लखनऊ–D5, D6, DL1,DL 2
- 15053–छपरा-लखनऊ– D7, D8
- 15054–लखनऊ-छपरा–D7, D8
- 15069–गोरखपुर-ऐशबाग–D12, D14,DL1
- 15070– ऐशबाग-गोरखपुर–D12, D14, DL1
- 15084–फर्रुखाबाद-छपरा–D7, D8
- 15083–छपरा-फर्रूखाबाद–D7, D8
- 15103–गोरखपुर-बनारस–D14, D15
- 15104–बनारस-गोरखपुर–D14, D15
- 15105–छपरा-नौतनवा–D12, D13
- 15106–नौतनवा-छपरा–D12, D13
- 15113–गोमती नगर-छपरा कचेरी–D8, D9
- 15114–छपरा कचेरी-गोमती नगर–D8, D9
Read More : Petrol Price: रविवार के पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, मुख्य शहरों में इस भाव में है तेल
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO