Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessNestle India का मुनाफा 20 प्रतिशत घटकर हुआ 386.6 करोड़, आय बढ़ी

Nestle India का मुनाफा 20 प्रतिशत घटकर हुआ 386.6 करोड़, आय बढ़ी

- Advertisement -

Nestle India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने आज अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी का मुनाफे में 20 प्रतिशत की कमी आई है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 386.66 करोड़ रुपए रह गया।

कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 483.31 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। नेस्ले इंडिया ने बताया कि बताया कि समीक्षाधीन चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय 8.9 फीसदी बढ़कर 3,739.32 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,432.58 करोड़ रुपये थी।

गौरतलब है कि कंपनी वित्त वर्ष के रूप में जनवरी – दिसंबर का अनुसरण करती है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 8.23 प्रतिशत बढ़कर 3,022.97 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,793.01 करोड़ रुपये था।

बता दें कि कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 37.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 617 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसमें 38 करोड़ रुपये का आकस्मिक प्रावधान भी शामिल था। अगर यह प्रावधान ना किया जाता तो यह मुनाफा और ज्यादा रहा होता।

Also Read : Share Market Open उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 125 अंक और निफ्टी 15 अंक नीचे

Also Read : Sea’s Share Fall After Free Fire Ban: भारत में फ्री फायर बैन के बाद सी कंपनी के शेयर्स में आयी भारी गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR