इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में लगातार पिछले कई दिनों से कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में विस्तार हो रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 2,593 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,873 पहुंच गई है, जबिक इस अवधि में 44 लोगों को मौत हुई है।
गत 24 घटों में यह रही कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,593 नये मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 हो गयी। पिछले 24 घंटों में 44 लोगों की मृत्यु के बाद कोरोना मृतकों का आंकड़ा पांच लाख 22 हजार 193 पर पहुंच गया। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 794 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या 15,873 हो गयी है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/5XqFNV2twc pic.twitter.com/gVuIVmiqGu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2022
वहीं, पिछले 24 घंटों में 1755 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। अब तक देश में 4,25,19,479 लोग कोरोनामुक्त मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अगर बात सक्रिय मामलों की दर की करें तो इस में देश में सक्रिय मामले की दर 0.04 प्रतिशत पर है। रिकवरी दर 98.75 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर है।
III मद्रास में मिले कोरोनो के नए मामलें
55 COVID positive cases found in IIT Madras; TN health secretary claims situation 'under control'
Read @ANI Story | https://t.co/sKVAP5JvDb#COVID #COVID19 #TamilNadu pic.twitter.com/v06EXe5jWR
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईआईटी मद्रास में रविवार को 55 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक संस्थान में 50 से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तमिनाडु के स्वास्थ सचिव ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हुई तेजी
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #AmritMahotsav pic.twitter.com/5E22MF1MUu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2022
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक 187.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक देश में 1, 87,67,20, 318 को कोरोना रोधी टीकाकरण के डोज दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का घटा मार्केट कैप, रियालंस ने हासिल किया पहला स्थान
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार ने लाल रंग से की कारोबार शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 17250 के नीचे, मिडप कैप में गिरावट
ये भी पढ़ें : अडानी समूह ने की देश की सबसे बड़ी समुद्री सेवा कंपनी ओएसएल का अधिग्रहण, समुद्री सेवा में रखा कदम, जानें कितने की हुई डील?