Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
HomeBusinessकोरोना अपडेट: देश में नए केसों ने पकड़ी और तेजी, बीते 24...

कोरोना अपडेट: देश में नए केसों ने पकड़ी और तेजी, बीते 24 घंटों में आए 3 हजार से अधिक मामलें, सक्रिय मामलों भी बढ़ें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारत में कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे और तेज होने लगी है। जहां कल तक यानी बुधवार को दो हजार नए केस आ रहे थे, वहीं, आज इसकी संख्या 3 हजार के पार चली गई है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि में पूरे देश में 30 से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,980 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत हो गयी है।

2 हजार से ज्यादा लोग हुई महामारी से ठीक

मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में 2,563 लोग इस महामारी से ठीक हुए और अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 97 हजार 669 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 64 लाख 71 हजार 748 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

राजधानी पर बढ़ते केसों पर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आए हैं। इतने बड़ी तादात में मामले सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस 4832 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1042 लोग ठीक हुए, जबकि एक की मौत हुई है।

उधर, राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि भले ही दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल तक जाने वाले मरीज़ कम हैं, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड हैं, जिनमें 100 बेड ही अधिकृत हैं।

मिजोरम में 85 नए मामलें 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान वहां किसी व्यक्ति की मौते नहीं हुई।

  • कुल मामले: 2,27,232
  • सक्रिय मामले: 730
  • कुल डिस्चार्ज: 2,25,811
  • कुल मृत्यु: 696 हुई हैं। 

ये भी पढ़ें : कारोबार खुलते ही बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स ने ली 295 अंक की बढ़त, निफ्टी 17131 लेवल के पार

ये भी पढ़ें : 4 मई को खुलेगा भारतीय जीवन बीमा निगम IPO, प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय, जानें और बातें

ये भी पढ़ें : गिरावट से पहुंचा क्रिप्टो ग्लोबल मार्केट कैप 1.77 ट्रिलियन डॉलर पर, बिटकॉइन,इथेरियम आई 3 फीसदी नीचे, WonderHero ने पकड़ी तेजी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR