Thursday, January 9, 2025
Thursday, January 9, 2025
HomeBusinessदेश में कोरोना की स्थिति: लगातार बढ़े रहे नए केस, पिछले 24...

देश में कोरोना की स्थिति: लगातार बढ़े रहे नए केस, पिछले 24 घंटों में आए 2,541 नए मामले, पूरे भारत हुई 30 मौतें, नीचे जाने पूरी डिटेल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना नए मामलों की संख्या तेजी दिखाई दे रही है। हर दिन 2-2 हजार से ज्यादा की संख्या में लोगों को इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। देश की जनसंख्या के लिहाज से भले ही संक्रमितों की संख्या छोटी हो, लेकिन पिछले कई महीनों देश में नए केसों की संख्या प्रति दिन 1 हजार से भी कम रही थी। हालांकि भारत एक बार फिरसे जब कोरोना के नए केसों की संख्या प्रति दिन दो हजार के पार जाने लगी, तो लोगों के मन में चिंता बढ़ने लगी है, कहीं यह देश में चौथी लहर के आसार तो नहीं। वहीं, बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 (corona virus) से 2 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं।

सक्रिय मामले की संख्या 16 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश भर से 2,541 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,522 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में पूरे देश में  कोरोना से 30 मौते हुए हैं और यह संख्या बढ़कर 5,22,223 पर पहुंच गई है। वहीं, अगर बात अब तक देश में कोरोना से संक्रमित होने की करें तो 4,30,60,086 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।

बीते 24 घंटों में 1 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,862 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर है।

पिछले 24 घंटों में यह रहा वैक्सीनेशन का हाल

मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में रविवार को 3,02,115 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज ली। देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,71,95,781 डोज दी जा चुकी है।

देश में किए 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में रविवार की रात 12 बजे तक देश में कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक देश में कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आई बाजार में गिरावट, 710 अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17000 नीचे, ट्रेडिंग सेशन में गिरे 1553 शेयर्स

ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR