Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
HomeBusinessकोरोना अपडेट: नहीं थम रहे कोरोना के नए मामले, फिरसे आए 2...

कोरोना अपडेट: नहीं थम रहे कोरोना के नए मामले, फिरसे आए 2 हजार के अधिक केस,  इन राज्यों में बढ़े केस  

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारत में कोरोना (corona virus) के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछल कई दिनों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर 2-2 हजार की संख्या में लोगों महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश भर में कोविड-19 के 2000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस अवधि में 1,970 लोग महामारी से जंग जीत कर घर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। वहीं भारत में विगत 24 घंटों में 22,83,224  लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसके साथ अब तक पूरे देस में कोरोना वैक्सीन की 1,87,95,76,423 डोज दी जा चुकी है।

घटे सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,483 नये मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 43,062,569 हो गयी। हालांकि इस दौरान देश में सक्रिय मामलों की संख्या मे 886 की कमी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या घटकर 15,636 हो गई है। वहीं, देश में अब तक : 4,25,23,311 लोगों कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,23,622 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

दैनिक सक्रिय दर में वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में मौजूदा समय सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है। ठीक होने की दर यानी रिकवरी दर 98.75 फीसदी और  मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर टिकी हुई है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.55 प्रतिशत है और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.58 प्रतिशत है।

इतने लोगों की हो चुकी है जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में सोमवार की रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अब तक करीब 192.85 करोड़ (1,92,85,90,115) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 19.90 करोड़ से अधिक (19,90,98,860) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं।

दिल्ली की कोरोना स्थिति

वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 193 सक्रिय मामले बढ़े हैं। उसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 4168 हो गयी है। इस दौरान 817 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,45,551 हो गयी। सोमवार को दिल्ली में केवल 1 व्यक्ति की इस महामारी से मौते हुए,जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 26,168 हो गया।

हरियाणा का हाल

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 71 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1,851 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 399 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,77,293 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा।

केरल में बीते 24 घंटों में मरे 47 लोग

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 44 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2,756 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में 199 ठीक हुई हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। अब तक केरल में कोरोना से 68,890 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर, ITC और BAJFINANCE टॉप गेनर्स

ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण

ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR