इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश में कल कोरोना वायरस के नए मामल 1000 से भी कम थे, लेकिन रविवार को जब इस के आंकड़ों की सूचना प्राप्त हुई तो इसके मामलों में वृद्धि नजर आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,558 हो गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में 4 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है। (Corona Live Update)
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,558 हैं। pic.twitter.com/XNUXOtaU4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2022
देश में संक्रमण दर 0.32 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 954 मरीजों कोविड-19 महामारी से ठीक हुए हैं और अब यह संख्या देश में 4,25,08,788 पर आ गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस के 5,21,751 को मौत हो चुकी है। देश में एक अरब 86 करोड़ 51 लाख 53 हजार 593 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 65 हजार 118 कोविड परीक्षण किए गये हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत और दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है।
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामलें (Corona Live Update)
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 461 नए मामले समाने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.33 फीसदी पर आ गया है। अगर मौते की बात करें तो दिल्ली में इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि पूरे भारत में 4 लोगों को मौत हुई। वहीं, इस अवधि में राज्य में 269 लोगों के स्वस्थ हुए हैं।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update