Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessIRS अधिकारी नितिन गुप्ता बने सीबीडीटी के नये चेयरमैन

IRS अधिकारी नितिन गुप्ता बने सीबीडीटी के नये चेयरमैन

- Advertisement -

New Chairman Of CBDT

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी नितिन गुप्ता को अगला केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन चुना गया है। इससे पहले इस पद को बोर्ड मेंबर आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह संभाल रही थीं। सिंह ने जे बी महापात्रा के 30 अप्रैल को रिटायर होने के बाद CBDT चीफ पर नियुक्त किया गया था।

25 जून सरकार ने जारी किया था आदेश

इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने 25 जून, 2022 को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा कि ‘कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने IRS ऑफिसर (IT:86) नितिन गुप्ता को CBDT के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। गुप्ता टैक्स कैडर के 1986 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं। इससे पहले वे बोर्ड के सदस्य के रुप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वे

इतने लोग होते हैं सदस्य

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अगुवाई चेयरमैन करता है। इसमें 6 सदस्य होते हैं। इसके सारे सदस्य स्पेशल सेक्रेटरी रैंक के होते हैं। सीबीडीटी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी है।

आखिर कौन हैं नितिन गुप्ता

नितिन गुप्ता 1986 बैच के IRS ऑफिसर हैं। वह कॉम्पटीशन कमीशन आफ इंडिया के डीजी के रूप काम कर चुके हैं। वह अगले साल सितंबर में सेनानिवृत्त होने वाले हैं। गुप्ता सीबीडीटी में मेंबर (इंवेस्टीगेशन) के रूप में 2021 में चार्ज संभाला था।

इसको भी पढ़ें:

Blinkit की डील ने जोमैटो के शेयर को लगवाया गोता, 5 फीसदी तक गिरे कंपनी के शेयर, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह

इसे पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR