Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeCoronavirusNew Guidelines In UP स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शादियों में 100...

New Guidelines In UP स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शादियों में 100 मेहमानों को परमिशन

- Advertisement -

New Guidelines In UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
देश में कोराना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई राज्य नाइट कर्फ्यू और सेमी लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे सरकान ने कोरोना पर नियंत्रण हासिल करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ बैठक की जिसके बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

इन निर्देशों के तहत अब प्रदेश में कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस अवधि में वहां टीकाकरण जारी रहेगा। इसके अलावा जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में सिर्फ 100 लोगों की ही परमिशन होगी।

बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 992 मामले दर्ज किए आए हैं। सबसे ज्यादा 174 मामले गाजियाबाद में सामने आए जबकि गौतमबुद्ध नगर में 165 और लखनऊ में 150 नए केस मिले हैं। वहीं 77 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस समय कुल मिलाकर 3173 ऐक्टिव केस हैं।

Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा

Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न

Read More : आटो स्टॉक्स में कमाई का बेहतरीन मौका, आज से खुला देश का पहला Nippon India Nifty Auto ETF

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR