इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
New Smartphone Launch : टेक्नो (Tecno) ने अपने नए स्मार्टफोन (Smartphone) को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। Tecno Camon 18 के नाम से यह स्मार्टफोन 23 दिसंबर को भारत में लांच किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह फोन अक्टूबर, 2021 में नाइजीरिया में लांच किया गया था। इस फोन को भारत में लांच करने संबंधी जानकारी कंपनी की ओर से अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल के जरिए दी गई है। बताया जा रहा है कि इस फोन में बहुत ही खास फीचर्स (Features) होंगे।
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी (New Smartphone Launch)
कंपनी ने अपने आफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि फोन कल लांच होने जा रहा है। शेयर किए जा रहे टीजर्स से माना जा रहा है कि इसकी स्पेसिफिकेशंस (Specifications) नाइजीरिया में लांच किए गए फोन के समान ही हैं।
Specifications Of Tecno Camon 18 (New Smartphone Launch)
नाइजीरिया में लांच किए गए माडल के हिसाब से यदि इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस फोन में Android 11 आधारित HiOS देखने को मिल सकता है।
फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ Dot-in डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जिसके साथ 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (Rear Camera) सेटअप दिया गया है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा है। 2 MP का मैक्रो लेंस शामिल है और 2 MP के डेप्थ लेंस से लैस है।
सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 mAh की बैटरी है जिसके साथ 18 वाट फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) सपोर्ट मिलता है। New Smartphone Launch
Read More : ADB will give loan to Pakistan एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को देगा 1.543 अरब डालर का ऋण
Read More : More than 4 Crore ITR filed 21 दिसंबर तक 4 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल