Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessमारुति की बलेनो का नया वर्जन मार्केट में हुआ लॉन्च, जाने इसकी...

मारुति की बलेनो का नया वर्जन मार्केट में हुआ लॉन्च, जाने इसकी खासियत

- Advertisement -

(नई दिल्ली): कार की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक मारुति की बलेनो का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। फेसलिफ्ट वर्जन में AMT सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 एयरबैग लगाए गए हैं इसी के साथ यह कार देखने मे पहले से ज्यादा आकर्षित होगी। बता दे कि मारुति सुजुकी की बलेनो कार का एयरलिफ्ट मॉडल इसी महीने लॉन्च होगा। आइए जानते है किन शहरों मे और क्या खासियत के साथ लॉंच होगी यह कार।

87341c271a96a41acbb864f8184206c1 original

नया वर्जन इसी महीने होगा लॉन्च

मारुति सुजुकी की बलेनो का नया वर्जन इसी महीने लॉन्च होगा ,इस वर्जन का नाम फेसलिफ्ट रखा गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की यह पुरानी बलेबो से पूरी तरह अलग और नए लुक वाली कार हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए मारुति सुजुकी अगले कुछ महीनों में भारत देश में बलेनो के अलावा भी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है

29 12 2020 maruti baleno 21216346

कार के साइड व्यू में बदलाव

मारुति सुजुकी बलेनो की फेसलिफ्ट वर्जन में कार के साइड व्यू में बदलाव किया गया है इसी के साथ कार में नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे। स्टाइल की बात करें तो माना जा रहा है कि नई कार में नया फ्रंट और बैक साइड भी रिवाइज्ड होगा.

pic

यह बिल्कुल अलग अलग लुक वाला होगा. यही नहीं नई एलईडी के संग हेडलैंप (Headlamps) भी प्रोजेक्टर्स के साथ आएगा. कुल मिलाकर नई बलेनों कार का लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा. आखिर इस कार में और क्या खास होगा ।

बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन में नया डिजाइन

सूत्रों की माने तो मारुति सुजुकी नई बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन में डिश बोर्ड पर एक नए डिजाइन के लिए सिल्वर फिनिश लेकिन और इसी के साथ आपको एक बड़ा सा टच स्क्रीन मिलेगा जो कि फल से बेहतर टच रिस्पॉन्स देगा। मारुति सुजुकी की बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन में स्टेरिंग व्हील Swift car के जैसा होगा लेकिन डायल पुरानी Baleno जैसा ही होगा।

baleno 1548664419

एयरवेंट्स नए मॉडल में नीचे मिलेगा। इसी के साथ आपको इसमें नए स्विच भी देखने को मिलेंगे। पुरानी baleno की तुलना में नए वर्जन में ज्यादातर चेंज अंदर ही मिलेगा।

कार के टॉपएंड वेरिएंट में 6 एयरबैग

अब यदि सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस लिस्ट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि कार के टॉपएंड वेरिएंट में आपको 2 की जगह 6 एयरबैग मिलेंगे. सबसे बड़ा बदलाव HUD या एक हेड अप डिस्प्ले, रियर कैमरा डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट होगा. इसके अलावा सुरक्षा के लिए और भी सिस्टम या चीजे कार में होंगी। लेकिन Baleno के नए मॉडल में स्पेस पुरानी Baleno कार जैसा ही होगा।

download 15 1

जाने कार के नए रूप और फीचर्स

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आपको नई कार में पुरानी बलेनो की तरह ही माइल्ड हाइब्रिड संस्करण मिलेगा. नये Hybrid सिस्टम के वजह से गाड़ी का माईलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा. हालांकि स्विफ्ट कार में मानक 5-स्पीड मैनुअल के साथ आने वाले सीवीटी गियरबॉक्स को एएमटी में बदला जा सकता है .

pic 1

AMT गियरबॉक्स ऑटोमैटिक बलेनो की कीमत को कम करेगा क्योंकि यह CVT से सस्ता है. लेकिन नए रूप और फीचर्स को देखें तो नई बलेनो पुराने संस्करण की तुलना में थोड़ी महंगी होगी। मारुति सुज़ुकी की नई बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन पुरानी बोलेरो से काफी अलग दिखाई देगी।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR