New Year Gift To Farmers
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के करोड़ों किसानों को आज नए साल के पहले दिन पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को नववर्ष का तोहफा देने जा रहे हैं।
पहली किश्त में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं लगभग 351 कृषक उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये का इक्विटी ग्रांट भी जारी किया जाएगा।
किसान सम्मान निधि योजना
बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल सरकार किसानों के अकाउंट में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। यह रकम 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तों में दी जाती है। इस योजना की पहली किश्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है।
अभी तक 9 किस्त जारी कर चुकी है और इस बार 10वीं किस्त जारी करेगी। जिन किसानों को अभी तक 9वीं किश्त नहीं मिली है, उनके अकाउंट में सरकार इस बार 2,000 रुपए के बजाय 4,000 रुपए ट्रांसफर कर सकती है।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह